किशनगंज, सितम्बर 21 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली प्रमुख नदियां कनकई एवं रतवा नदियों से प्रत्येक वर्ष क्षेत्र वासियों को नदी कटाव का दंश झेलना पड़ता है। हर साल नदी किनारे बसे कई लोग नदी कटाव के कारण अपना आशियाना अपने हाथों उजाड़ देते हैं और निवास स्थान के तलाश में इधर उधर भटकते हैं। प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर लोग खेती मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं, लेकिन जब बारिश के दिनों में नदियों का जलस्तर घटने बढ़ने लगता है तो कई किसानों की भूमि नदी में समा जाती है। कई जगहों पर पुल नहीं होने के कारण आवागमन बाधित हो जाती है। रतवा नदी में तेज बहाव के कारण चिल्हनियां पंचायत के सुहिया हाट वार्ड संख्या 9, कोठी टोला देवरी वार्ड संख्या 11, देवरी खास वार्ड संख्या 14, भोरहा पंचायत के पुराना टेढ़ागाछ वार्ड संख्या 02, रामपुर वार...