झांसी, जनवरी 22 -- टे्रन से गिरकर आढ़तिया की मौत नाती का जन्मदिन मनाने दिल्ली जा रहे दादा परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी झांसी, संवाददाता। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी में दर्दनाक घटना हुई। बीती देर रात नाती का जन्मदिन मनाने दिल्ली जा रहे वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कस्बा रानीपुर के मोहल्ला नईबसती निवासी आत्माराम (65) मंडी में आढ़तिया थे। उनका बेटा लखन लाल दिल्ली में पत्नी, बेटा समेत अपने परिवार के साथ रहता है। 25 जनवरी को नाती का जन्मदिन था। उसमें शामिल होने आत्माराम दिल्ली जा रहे थे। बीती देर रात वह झांसी से किसी टे्रन में चढ़े थे। इसी बीच उन्हें धक्का लगा और वह प्लेटफार्म के नीचे गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे ...