बाराबंकी, मई 22 -- रामनगर। रामनगर फ़तेहपुर मार्ग के अगानपुर रेलवे क्रॉसिंग पुल के पास बुधवार को 65 वर्षीय वृद्ध महिला की गोरखपुर की ओर रन थ्रू जा रही बंदे भारत ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुढ़वल रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय अग्निहोत्री ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका की पहचान हो सकी। अमोली कला के प्रधान राम कुमार मिश्रा के प्रयास से मृतका के पुत्र अन्नू ने अपनी माता के रूप मे नसरुल पत्नी अली अहमद के रूप में पहचान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...