कानपुर, नवम्बर 8 -- चलती ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल जाने महिला प्लेटफार्म पर गिरकर घायल हो गयी। सूचना पर आरपीएफ ने घायल महिला को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर अकबरपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। थाना मंगलपुर के कस्बा झींझक सुभाष नगर निवासी संतोष की पत्नी रेखा देवी दवा लेने टूण्डला पैसेंजर से कानपुर जा रही थी। अचानक ट्रेन चलने के दौरान टे्रन में सवार होने की हड़बड़ी में महिला सीढ़ी से पैर फिसल जाने पर प्लेटफार्म पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जीआरपी ने महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी झींझक में भर्ती कराया। मौजूद डा० जेपी सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होता न देख अकबरपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...