लखनऊ, अक्टूबर 28 -- दिवाली और छठ पर अपने घर बिहार आए लोग अब अपने कार्यस्थल पर लौट रहे हैं। जिसके चलते दिल्ली, मुंबई, पंजाब रूट पर जाने वाली ट्रेनों में तत्काल का टिकट भी नहीं है। इस रूट की ट्रेनों में 01 नवंबर तक कंफर्म टिकट भी नहीं है। जिनको लौटना मजबूरी है, रिजर्वेशन न मिलने पर वह जनरल कोच में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। स्लीपर और थर्ड एसी बोगियों में भी भारी भीड़ है। इनकी गैलरी से लेकर वॉशरूम के पास तक यात्री भरे हुए हैं। छपरा-दिल्ली रूट पर दरभंगा-नई दिल्ली, बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम में तो 30 अक्तूबर तक तत्काल में भी टिकट नहीं है। लिच्छवी, किशनगंज, वैशाली, पूरबिया, गरीबरथ एक्सप्रेस में नो रूम है। दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल, बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल, मानसी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल और अमृत भारत एक्सप्रेस में 40 से ऊपर वेटि...