जहानाबाद, जून 5 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड के टेहटा बाजार के पीरगंज में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका उदघाटन नगर पंचायत मखदुमपुर वार्ड पार्षद संघ अध्यक्ष सह हम नेता चुन्नू शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से छोटे बच्चों में खेल भावना का विकास होगा जिससे आगे चलकर बच्चे अच्छा खेल प्रदर्शन कर सकेंगे। उदघाटन मैच पीरगंज और तूफानी टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का आयोजन पीरगंज युवा स्पोर्ट क्लब के द्वारा किया गया। विजेता टीम को कप और 5100 नगद और उपविजेता को 2100रुपया नगद दिया जाएगा ।इस अवसर पर उप सरपंच अविनाश कुमार, जैकी अहमद, मो सरवर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...