जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- मखदुमपुर, निज संवाददात। प्रखंड के टेहटा बाजार में रोड और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए पूरे बाजार में रोड और सरकारी जमीन की नापी कराई जा रही है। शुक्रवार को सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में राजस्व कर्मी एवं अमीन की टीम के द्वारा नापी शुरू हुई है।सीओ ने सभी लोगों से आग्रह किया कि जो लोग सरकारी जमीन या सड़क पर दुकान या मकान बनवा चुके हैं वे स्वयं खाली कर दें। इस संबंध मे सीओ ने बताया कि नापी के बाद सभी अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। बाजार में जिला पारिषद एवं सड़क विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा है। फोटो- 19 दिसंबर जेहाना- 10 कैप्शन- टेहटा बाजार में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी देते अंचलाधिकारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...