मेरठ, सितम्बर 21 -- नौचंदी थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवक बाइक खरीदने के बहाने बाइक देखने पहुंचा। बाइक का सौदा तय करने के बाद टेस्ट ड्राइव की बात कही। आरोपी टेस्ट ड्राइव पर गया और बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार ने थाना पुलिस से शिकायत की। नौचंदी थाना क्षेत्र के इंद्रागेट पर लिसाड़ीगेट शालीमार गार्डन निवासी राशिद की बाइक रिपेयर की दुकान है। राशिद अपनी दुकान पर पुरानी बाइक बेचने का काम करता है। राशिद ने बताया बीते शुक्रवार शाम को उसकी दुकान पर अयान नाम का युवक पहुंचा। अयान ने बाइक का सौदा 15 हजार में तय किया और बाइक टेस्ट ड्राइव को ले गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। दुकान मालिक ने काफी इंतजार किया। पीड़ित दुकान मालिक ने सीसीटीवी निकाली और शिकायत पुलिस की है। उधर, नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह ने बताया कि...