मुरादाबाद, जुलाई 7 -- दो घंटे की बारिश में शहर जलमग्न, सड़कों पर उतराए निगम के दावे -मानसून की पहली बारिश में ही बह गए करोड़ों रूपये, व्यवस्था हुई ध्वस्त -शहर में जगह-जगह जलभराव, लोगों ने सुबह से रात तक झेलीं दुश्वारियां संवाददाता। शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों को मानसून की पहली ही बारिश ने धो डाला। सुबह से दो घंटे की जोरदार बारिश के बाद पूरा शहर में डूब गया। जगह-जगह जलभराव की वजह से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़कें तालाब की शक्ल में नजर आईं और लंबे समय से ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के किए जा रहे निमग के दावे पानी में उतराते दिखे। बारिश के बाद भी कई घंटे समस्याएं बरकरार रहीं। कई जगहों पर सड़कें धंस गईं। नाले चोक होने से कई मोहल्लों में रात तक पानी भरा रहा। हालांकि, निगम की ट...