जमशेदपुर, जनवरी 14 -- टेल्को थाना अंतर्गत रामाकृष्ण मिशन स्कूल के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना स्थल से पुलिस ने एक शॉल बरामद किया है वहीं आस पास खून के सैंपल को भी इकट्ठा किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल के पीछे वाली गली में शव पाया गया है जो काफी सुनसान इलाका है। युवक की गला को रेतकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...