जमशेदपुर, जून 21 -- संभावित वर्षा और जिले के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय एवं क्लबों के अनुरोध पर पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन ने जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता की तिथि में संशोधन किया है। अब प्रतियोगिता 28 जून को टेल्को स्थित एसके पब्लिक स्कूल खेल परिसर में होगी। यह निर्णय एसोसिएशन के सचिव विक्टर विजय की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में लिया गया। इसमें सर्वसम्मति से तिथि परिवर्तन को स्वीकृति दी गई। सचिव विक्टर विजय ने जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और खो-खो क्लबों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी भेजने की अपील की है, ताकि जिले की एक मजबूत टीम का गठन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...