जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- जमशेदपुर। टेल्को पुलिस ने शनिवार की शाम मनीफिट डीवीसी मैदान के पास से 35 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रंजीत सिंह उर्फ राजा और परमजीत सिंह के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार, टाइगर मोबाइल के मो. तबरेज ने गुप्त सूचना पर मुखबिरों का जाल बिछाया। उसी दौरान दोनों आरोपी अफीम की खेप लेकर वहां पहुंचे, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। तलाशी में 35 ग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अफीम तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकारी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...