नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। बुराड़ी निवासी महिला से टेलीग्राम ऐप पर भारी छूट पर ड्रेस बेचने का झांसा देकर 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर जिला साइबर पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रेणु परिवार के साथ झड़ौदा इलाके में रहती हैं। रेणु ने बताया कि उन्हें टेलीग्राम ऐप पर 80 फीसदी तक छूट पर ड्रेस मिलने वाला एक चैनल मिला था। पीड़िता ने दिए गए लिंक पर क्लिक कर छह सौ रुपये की ड्रेस पसंद की। फिर ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया। इसके कुछ समय बाद एक शख्स ने फोन कर अलग-अलग बहाने से 32 हजार रुपये बैंक खातों में जमा करा लिए। आरोपी पर शक होने पर पीड़ित पुलिस के पास पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...