लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। टेलीग्राम सोशल साइट पर टॉस देकर साइबर जालसाज ने एक युवक से 5.61 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। काकोरी के दुबग्गा स्थित अम्रपाली योजना निवासी प्रशांत कुमार के मुताबिक पैक्सफुल सिस्टम मैचिंग टास्क से टेलीग्राम पर संपर्क हुआ। उसमें उन्हें काम का टॉस दिया गया और उसके बदले पैसे देने की बात कही गई थी। टेलीग्राम पर पांच लोगों का ग्रुप बना कर उन्हें जोड़ा गया। उसके प्रशांत ने भेजे गए प्लान के टॉस्क को पूरा किया। लेकिन जब उन्होंने विड्राल करने की रिक्वेस्ट दी तो उन्हें दूसरा टास्क दे दिया गया। उसको पूरा करने के बाद भी पैसा नहीं मिला तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। आरोप है कि उनके 5.61 लाख रुपये हड़प लिए गए। यह पैसा कई खातों में भेजा गया। उन्होंने साइबर थाने में तहरीर दी...