फरीदाबाद, दिसम्बर 7 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना पुलिस ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर 21 लाख 45 हजार रुपये 102 रुपये की ठगी करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने न्यू भारत कॉलोनी निवासी पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति के पास 15 अक्तूबर माह में साइबर ठगों ने टेलीग्राम टास्क से कमाई का झांसा टेलीग्राम गु्रप में जोड़ दिया था। ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर आरोपियों ने 30 नवंबर तक उनसे अपने बैंक खातों में 21 लाख 45 हजार रुपये 102 रुपये रकम जमा करवा ली थी। जब पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो आरोपी तरह-तरह के शुल्क मांगने लगे। जब पीड़ित ने और रुपये जमा नहीं किए तो आरोपियों ने अपने फोन बंद कर लिए। इससे पीड़ित को शक हुआ तो उन्होंने अपने परिचितों से जानकारी जुटाई। इस दौरान उ...