रुडकी, दिसम्बर 12 -- भगवानपुर कस्बा स्थित एक कारोबारी पर गुरुवार को कुछ लोगों ने हमला के दिया। इससे वह घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उसके उपर फायर भी झोंका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल घायल कारोबारी को देहरादून रेफर किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात कस्बे के बाजार में स्थित टेलीकॉम की दुकान संचालक मरगूब उर्फ भूरा रोज की तरह देर रात अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के समीप पहुंचा तो कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए देहरादून के लिए रेफर कर दिया। इससे पहले दुकान संचालक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उससे बैग छीना और उस पर जान ...