उत्तरकाशी, जुलाई 5 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गत शुक्रवार को जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति और भारतनेट परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम इन्फ्रांस्ट्रक्चर के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर्बाध कनेक्टिविटी वर्तमान समय की आवश्यकता है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है। बैठक में जिले में दूरसंचार सेवाओं को सुदृढ़ करना और भारतनेट परियोजना के तहत ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी के विस्तार पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर नेटवर्क...