पाकुड़, मई 26 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहर में 5-जी लाइन बिछाने का काम एनआइपीसी द्वारा बिना एनओसी लिए कराया जा रहा है, नगर परिषद ने कंपनी के अधिकारी को एनओसी व अन्य दस्तावेज के सत्यापन के लिए बुलाया है। कार्य करा रही कंपनी नगर परिषद द्वारा सड़क किनारे सौंदर्यीकरण को लेकर बिछाए गए पेवर ब्लॉक को भी उखाड़ दे रहे हैं। मौके पर मौजूद इंजीनियर रफीक आलम ने एनओसी 2024 का हवाला देकर काम करने की बात कही। इस संदर्भ में दूरभाष पर प्रोजेक्ट इंचार्ज सिकंदर सिंह ने बताया कि परमिशन लेकर काम करवा रहे हैं। नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र कुमार चौधरी को इस बात की जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलने पर प्रोजेक्ट इंचार्ज से दूरभाष पर बात किया और प्रोजेक्ट इंचार्ज को एनओसी से संबंधित कागजात लेकर ऑफिस पहुंचने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...