चतरा, मई 24 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार की देर न्यू बस स्टैंड के पास एक टेलर ने विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार पति-पत्नी को मारी जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गई है। उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ प्रवीण कुमार के द्वारा इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। मालूम हो कि न्यू पेट्रोल पंप निवासी मोती साव की बेटी अनिता देवी और दामाद सहादेव साव अपने ससुराल से आ रही थी। वही अनिता देवी के स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...