समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- पूसा। ट्रैक्टर पर पुआल लादने के दौरान रविवार को एक व्यक्ति गिर गया। घटना के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। इधर घटना की खबर मिलते ही जख्मी के शुभचिन्तक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गये। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जख्मी व्यक्ति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के डेयरी फार्म में कार्य करता है। टेलर पर पुआल रखने के दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। मौजूद लोगों ने बताया कि जख्मी राजू राम (सिमरी गोपाल) है। इधर घटना को लेकर मौजूद लोगों ने रोष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...