कोडरमा, मई 3 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी के समीप गुरूवार रात टेलर पेड़ में टकरा जाने से चालक बाल- बाल बच गया। जानकारी के अनुसार टेलर तिलैया से बिहार की तरफ जाने के दौरान लक्खीबागी के समीप पेड़ से टकरा गयी। इससे चालक बाल-बाल बच गया और वाहन रोड के बीच आ गई। इसके बाद रांची- पटना रोड मुख्य मार्ग करीब घंटेभर जाम रहा। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जाम को हटाया। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। चुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...