लातेहार, फरवरी 13 -- लातेहार,प्रतिनिधि। होटवाग गांव के प्रिंस होटल के मालिक उपेंद्र कुमार टेलर के धक्के से गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार श्री कुमार अपने होटल के बाहर धूल कण उड़ाने के कारण पानी का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान उनके होटल के पास खड़ा एक ट्रेलर पीछे की ओर ढ़ल गया जिसकी चपेट में वहां आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि उनकी स्थिति चिंताजनक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...