गढ़वा, अगस्त 16 -- गढ़वा। केतार थानांतर्गत पाचाडूमर गांव निवासी सुरेंद्र चौधरी की पुत्री 15 वर्षीया प्रिया कुमारी शुक्रवार को टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रिया अपने घर से छाताकुंड स्थित सरकारी स्कूल अन्य छात्राओं के साथ टेम्पो पर सवार होकर स्वतंत्रता दिवस के झंडात्तोलन में भाग लेने गई हुई थी। वहां से वापस अपने घर आने के दौरान जोगियावीर के पास टेंपो से दो छात्राएं गिरकर घायल हो गई। घटना के बाद दोनों छात्राओं भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रिया कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते ह...