गढ़वा, नवम्बर 19 -- गढ़वा। धुरकी थानांतर्गत पनघटवा डैम के पास टेम्पो से गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रमना थाना क्षेत्र के चुंदी गांव निवासी सोमरू साव का पुत्र अंकज कुमार व डंडई थाना क्षेत्र के लवाही गांव निवासी विजय प्रसाद गुप्ता का पुत्र रोहित कुमार शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रोहित की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक टेम्पो पर रोहित और अंकज कुमार घर से सवार होकर बाजार करने के लिए पनघटवा गया था। वहां से वापस आने के क्रम में अंकज टेम्पो चला रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने क्रम में अचानक टेम्पो में ब्रेक मार दिया। उससे दोनों नीचे गिर गए। घटना की ज...