सीवान, दिसम्बर 5 -- सीवान। बबुनिया मोड़ के पास जाम की समस्या के पीछे मुख्य कारण सड़क के दोनों तरफ टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों का अवैध जमावड़ा है। ये चालक सड़कों पर ही सवारी बैठाने और उतारने का काम करते हैं। इससे यातायात ठप हो जाता है। अवैध स्टैंड से लोगों को सुबह और शाम के समय सबसे ज्यादा परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या से पूरी तरह से बेखबर नजर आता है। यहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था तो है लेकिन अवैध वाहनों की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...