बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार के एकंगरसराय-हिलसा मार्ग पर टेम्पो और बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के छोटी पैठना गांव निवासी बाइक सवार साहिल राज और कासिमपुर के आयरन व टेम्पो सवार पटना निवासी आदित्य राज को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साहिल राज को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिा गया है। चालक भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...