बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- टेम्पो पलटने से सात यात्री घायल शेखपुरा। आढ़ा-महुली पथ पर रामपुर मोड़ के पास टेम्पो के पलटने से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में महसौना गांव के कैलाश राम, कमला देवी, संटू कुमार, रिंकी कुमारी, सकुंती देवी, विमान गांव के कुन्दन कुमार, रामबालक प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल हैं। घायल में एक युवक को पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...