गढ़वा, अगस्त 21 -- भवनाथपुर। ब्लॉक कार्यालय के गेट के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में गढ़वा निवासी अनु शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया। घायल अनु कन्या विकास सोसायटी में कार्यरत हैं। घटना उस समय हुई टेम्पो जब डीजल लेने के लिए भवनाथपुर स्थित पेट्रोल टंकी की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति के कारण चालक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...