बलिया, अक्टूबर 7 -- बेल्थरारोड। नगरा-बेल्थरारोड मार्ग पर तिरनई खिजिरपुर चट्टी के पास सोमवार की शाम टेम्पों और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में टेम्पों में सवार नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर निवासी 50 वर्षीय तेतरी देवी पत्नी स्व जयनाथ, देवरिया जनपद के बरहज निवासी 21 वर्षीय सिद्धार्थ चौहान, स्थानीय कस्बा की रहने वाली 45 वर्षीय अमरावती देवी पत्नी अशोक तथा 38 वर्षीया हैवंती देवी पत्नी जयनाथ घायल हो गयीं। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तेतरी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...