गढ़वा, अप्रैल 19 -- मझिआंव। बरडीहा थाना में सदर दुर्घटना में मृत छेदी रजवार के पुत्र भीखम रजवार ने टेम्पो चालक पर मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया बुधवार की रात टेम्पो के पलटने से विश्रामपुर थाना क्षेत्र के बाघमनवा गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय छेदी रजवार की मौत हो गई थी। वह अन्य लोगों के साथ टेम्पो पर सवार होकर लड़की का तिलक चढ़ाने कांडी थाना के लमारी गांव जा रहे थे। उसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में टेम्पो पलट गई। उक्त घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...