हाजीपुर, दिसम्बर 5 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. चांदपुर थाना के पास टेम्पो की ठोकर से बाइक सवार चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चौकिदार चांदपुरा थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी रामनरेश पटेल के 35 वर्षीय पुत्र अमन कुमार है। अमन वर्तमान में चांदपुरा थाना क्षेत्र के आजमपुर में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। घटना उस समय हुई जब अमन बाइक से घर आने के लिए थाना परिसर से निकले और हाजीपुर -महनार मुख्य मार्ग पर चढ़े। इसी बीच हाजीपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार सीएनजी टेम्पो ने ठोकर मार दिया‌। घायल चौकीदार का एक पैर और हाथ टूट गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...