कन्नौज, नवम्बर 12 -- अपने दोस्त के साथ ससुराल आए बाइक सवार युवकों को टैम्पो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। जहां मनोज को कानपुर रेफर कर दिया गया। बिधूना गांव निवासी रोहित पुत्र अजय अपने मित्र मनोज के साथ अपनी ससुराल पनेपुर्वा बाइक से गए थे। गांव वापस जाते समय उमर्दा के पास तिर्वा बेला मार्ग पर एक टैम्पो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मनोज के सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं। हालात खराब होने पर मनोज को कानपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...