बगहा, सितम्बर 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। शनिवार की रात्री नगर के शास्त्रीनगर चौक के समीप तेज गति से आ रहे ऑटो की टक्कर से बगहा नगर परिषद के उप सभापति रविन्द्र कुमार जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी में चिकित्सक डॉ पुष्पराज ने घायल की प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि घायल के कमर व सिर पर चोट लगी है फिलहाल इलाज जारी है। स्थिति सामान्य है। परिजनों की माने तो रवीन्द्र घर से भोजन कर टहलने के लिए निकले थे कि अचानक तेज गति से आ रहे ऑटो ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी जिसमें घायल हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...