संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के ग्राम खमरिया में टेम्पो की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली के ग्राम खमरिया निवासी संतोष पासवान पुत्र राम उपग्रह टेम्पो चलाकर जीविकोपार्जन करता है। उसके टेंपो से बृजेश यादव (40) पुत्र राम प्रीति यादव निवासी ग्राम खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद टक्कर लग गई। इसके कारण वह चोटहिल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल परिजनों के साथ भेजा। टेंपो को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...