गाजीपुर, मई 25 -- रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के डेढगावां के समीप ताडीघाट- बारा नेशनल हाइवे पर दो टेम्पो की आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। एक की हालात गंम्भीर बनी हुई है। सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया। गाजीपुर से अंडा लदा टेम्पो भदौरा जा रहा था। चालक कुछ देर आराम करने के अपने वाहन को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान पिछे से सवारियों से भरी तेज रफ्तार आ रही टेम्पो उससे टकरा गई। अंडा लदा वाहन हाइवे किनारे गड्ढा में पलट गया। चालक शहनवाज निवासी नोनहरा पारा भी घायल हो गए। 50 हजार का अंडा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के मुताबिक दूसरे वाहन पर सवार गणेश कुमार गुप्ता निवासी तिलवां, रीना ,खुशबू भी घायल हो गये। जिसमें ग...