मेरठ, जनवरी 21 -- हस्तिनापुर। गणेशपुर से हस्तिनापुर की ओर सवारी लेकर आ रहा टेम्पो की उधम सिंह चौक पर एक कार से टकरा गया। इसमें कई महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि टेम्पो सड़क किनारे पलट गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेम्पो चालक पंकज कुमार गणेशपुर से सवारियां लेकर हस्तिनापुर की ओर आ रहा था। जैसे ही टेम्पो कस्बे के उधम सिंह चौक पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही एक कार ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि संतुलन बिगड़ने से टेम्पो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में टेम्पो में बैठी महिलाएं संतोष, देवकी, रेखा, रजनी व सीमा निवासी गणेशपुर घायल हो गईं। हालांक...