रुडकी, जुलाई 10 -- सोहलपुर मानुबास रोड पर गुरुवार को एक टेम्पो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। गुरुवार को हरिपुर टोंगिया निवासी नितिन कुमार अपने एक साथी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। वह सोहलपुर रोड पर मानुबास के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार नितिन सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...