मिर्जापुर, जून 30 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव में टेम्पो और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अवधेश गांव निवासी अपने साथी 28 वर्षीय लक्ष्मण के साथ बाइक से कोटारनाथ दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। महुगढ़ी गांव के पास टेम्पो से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग जख्मी हो गए। वहीं टेम्पो में सवार मुड़ेल गांव निवासी 35 वर्षीया सुमन और उनका 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु भी चोटिल हो गया। पुलिस ने घायलों को पीएचसी ड्रमंडगंज में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...