गिरडीह, जून 18 -- राजधनवार। शराब के नशे में धुत टेम्पो चालक ने मंगलवार को बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। फलस्वरुप टेम्पो चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बिहार के बांका जिला के बांका ग्राम निवासी शंकर यादव के 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार खोरीमहुआ की ओर से आ रहे थे। इसी क्रम में धनवार की ओर से टेम्पो लेकर जा रहा चालक उमेश पाण्डेय 45 वर्ष ने लालबाजार के पास मुख्य मार्ग पर बने ठोकर में असंतुलित होकर उक्त बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। इस बीच टेम्पो चालक भी नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर धनवार पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को रेफरल हॉस्पिटल लेकर पहुंची। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के ...