अलीगढ़, सितम्बर 6 -- गभाना, संवाददाता। क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार टेम्पू में सवार होकर नवाजिस पुत्र वासीर निवासी गजरौला, नदीम पुत्र साजिद अली निवासी सिवाना, धर्मेंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी आगरा, राज पुत्र राजेश निवासी सिकंदराराऊ राऊ गगन पुत्र रमेश व कमलेश देवी निवासी परतापुर आदि यह अलीगढ़ की तरफ से गभाना की तरफ आ रहे थे। जैसे ही टेम्पू गभाना क्षेत्र के हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो में बैठे आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस व टोल एंबु...