दरभंगा, सितम्बर 7 -- तारडीह। उजान-बहेड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार को बथिया गांव के पास तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में टेम्पो में सवार रुक्मिणी देवी, अवधेश मंडल, मंजू कुमारी व रोहन कुमार घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। गंभीर रूप से घायल मंजू कुमारी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल अवधेश मंडल ने बताया कि अपने घर नरुआर से सपरिवार ससुराल डखराम जा रहा था। अचानक टेम्पू के चक्के के गड्ढे में जाते ही बथिया गांव के पास असंतुलित होकर टेम्पू पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...