बेगुसराय, जनवरी 8 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। बाइक में टेंपू की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित वार्ड नं.चार निवासी उदय यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है। यह सड़क हादसा फफौत पंचायत के चकवा गांव के समीप चकवा से सोनवर्षा जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क पर हुआ। सड़क हादसा की जानकारी मिलने पर जुटे स्थानीय लोगों ने जख्मी बाइक सवार को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जख्मी युवक ने बताया कि वह समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव में एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...