वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एनईआर (वाराणसी मंडल) के अधिकारी क्लब में अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच प्रशासन-ए और प्रशासन-बी की टीमों के बीच खेला गया। इसमें प्रशासन-ए की टीम विजेता बनी। प्रशासन-ए की तरफ से वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह ने प्रशासन-बी के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह को पहले मैच में 11-8 और 12-10 से हराया। दूसरे मैच में प्रशासन-ए के सौरभ राठौड़ ने प्रशासन-बी के पुष्पेंद्र को 11-9 और 12-11 से शिकस्त दी। अंतिम डबल्स मुकाबलों में प्रशासन-ए के यशवीर सिंह और सौरभ राठौड़ की जोड़ी ने प्रशासन-बी के पुष्पेंद्र और बालेंद्र पाल की जोड़ी को 21-18 तथा 24-22 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...