गाजीपुर, नवम्बर 5 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। नेहरु स्टेडियम गाजीपुर में जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों के बीच हो रही तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन बुधवार को हो गया। टेबल टेनिस की स्पर्धा में जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय विजेता रहे। वहीं उपविजेता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रुपेश रंजन रहे। पहले दिन बैडमिन्टन (डबल्स) पुरुष के फाइनल में अपर जिला जज शक्ति सिंह और अनन्त कुमार विजेता रहे। उपविजेता सिविल जज जमानियां अमित यादव व अपर सिविल जज संदेश कुमार पासवान रहे। बैडमिन्टन (डबल्स) महिला में अपर सिविल जज मेहनाज और सोनाली प्रिया गौर विजेता रहीं। उपविजेता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नूतन द्विवेदी व अपर सिविल जज बेता नैन रहीं। चेस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विजेता अपर सिविल जज अनन्त कुमार व उपविजेता सचि...