मधेपुरा, नवम्बर 13 -- मधेपुरा। राज्य स्तरीय विद्यालय बालक-बालिका टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तरनजोत सिंह, टेटे संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार और जिला खेल पदाधिकारी अम्रपाली कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से किया। शहर के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर डीएम ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उल्लेखनीय है कि मधेपुरा टेबल टेनिस का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां की खिलाड़ी रियांशी गुप्ता, सरन्या आनंद, नमन गुप्ता, उत्कर्ष रीगन आदि ने बिहार का प्रतिनिधित्व देश स्तर पर किया है। मधेपुरा टेबल टेनिस के सचिव प्रदीप श्रीवास्तव ने मधेपुरा को टेबल टेनिस के क्षेत्र में देश स्तर पर स्थापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...