रांची, अगस्त 9 -- रांची। रांची जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित द्वितीय झारखंड राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-25 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं। प्रतियोगिता 22 से 24 अगस्त तक नमन विद्या, हजारीबाग में आयोजित की जाएगी। बालक-बालिका एकल अंडर 11, 13, 15, 17 एवं 19 वर्ष के अलावा पुरुष एवं महिला एकल वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम तीन इवेंट में भाग ले सकते हैं। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टी ईमेल rdtta2000@gmail.com के माध्यम से भेज सकते हैं। कार्यकारी सचिव सुदीप्त मुखर्जी से भी संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...