टिहरी, अगस्त 7 -- जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका तथा ओपन महिला व पुरुषों की राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस टीम का चयन आगामी 16 अगस्त को सुबह 11 बजे जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर में होगा। उन्होंने बताया कि खेल विभाग हरिद्वार ने आगामी 20 से 22 अगस्त 2025 तक 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका तथा ओपन महिला व पुरुषों की राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद हरिद्वार में रखा है। जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल की टीम को भी आमंत्रित किया गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जनपद की टीम का चयन ट्रायल का आयोजन आगामी 16 अगस्त को सुबह बजे से जिला खेल विभाग कार्यालय के टेबिल-टेनिस परिसर पर किया जायेगा। चयन ट्रायल में प्रतिभाग क...