बहराइच, अप्रैल 30 -- रूपईडीहा। स्थानीय सीमान्त पीजी कालेज में बुधवार की दोपहर स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत 13 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि चेयरमेन रूपईडीहा डा. उमाशंकर वैश्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार विद्यार्थियों के स्र्वांगीण विकास के सतत् प्रयत्नशील है। आप लोग इस टेबलेट के माध्यम से विश्व का ज्ञान प्राप्त कर सकते है। उन्होने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंधक कौशलेन्द्र पाण्डेय, प्राचार्य जयराम सिंह व प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। नोडल अधिकारी रमेशचन्द्र सोनकर ने बताया कि अभी बाकी के 14 विद्यार्थियों को टेबलेज आने पर दिया जायेगा। टेबलेट पाने वाले विद्यार्थियों को आसिया, सादमा खातून, अफसाना खातून, अलका, श्रुति गांधी व गुरतेज आदि रहे।

हिंदी हिन्दु...