अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- हरदुआगंज, संवाददाता। बरोठा नहर पुल के निकट रविवार सुबह कस्बे से गेहूं का बीज लेकर गांव लौट रहे स्कूटी सवार दो दोस्तों में अतरौली की ओर से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों दोस्त समेत टेंपो में बैठी महिला घायल हो गए, जिनमें स्कूटी सवार एक युवक की हालत गंभीर है। सिल्ला विसावनपुर गांव के प्रधान सुनील शर्मा ने बताया कि गांव का जाकिर पुत्र शाकिर खान अपने दोस्त रहीम पुत्र अलीमुद्दीन के साथ हरदुआगंज से गेहूं का बीज खरीदकर स्कूटी से वापस अपने गांव लौट रहा था। बरौठा नहर के निकट अतरौली की ओर से आ रहे टेंपो ने स्कूटी को रौंदा दिया। हादसे में जाकिर के सिर में चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गया, जिसे सीएचसी से डीडी अस्पताल रेफर किया है, जबकि रहीम के मामूली चोट आई है तथा टेंपो सवार महिला के हाथ में फ्रैक्चर बताया है। सू...