दुमका, सितम्बर 13 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र के हरिनगोहाल गांव के पास टेपरा नदी में गुरुवार को मिले शव की शिनाख्त जामा थाना क्षेत्र के गड़गड़िया गांव के मुकेश राउत उम्र 33 वर्ष के रूप में शुक्रवार को हुई। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक मंगलवार की शाम ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। उसी शाम तेज वर्षा होने से रास्ते में एक जोरिया पार करने के दौरान उसके बह जाने की संभावना जताई है। मृतक की पत्नी मंगलवार के दिन में ही अपने भाई के साथ मायके चली गई थी। बुधवार को परिजनों ने काफी खोजबीन किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार को टेपरा नदी से पुलिस ने उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर शीत गृह में रखवा दिया था। शुक्रवार को मृतक के भाई द्वारा शव की पहचान की गई है। मृतक अपने पीछे माता, पिता, पत्नी एवं दो बच्चों को छोड़ गया है। मृतक के पिता मोहन...